Saina Nehwal Divorce News: भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल के वैवाहिक जीवन को खत्म करने का निर्णय लिया है। यह खबर रविवार देर रात सामने आई जब साइना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की आधिकारिक पुष्टि की।
क्या कहा साइना नेहवाल ने?
साइना ने अपनी पोस्ट में लिखा: “बहुत सोच-विचार और आपसी समझ के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। ज़िंदगी हमें कई बार अलग-अलग रास्तों पर ले जाती है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और healing (उबरने) की कामना करते हैं। मैं उनके साथ बिताए हर लम्हे के लिए आभारी हूं और उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
साइना ने फैंस और मीडिया से निजता का सम्मान करने की भी अपील की है।
कब और कैसे हुई थी शादी?
- 14 दिसंबर, 2018 को साइना और कश्यप ने हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।
- इनकी प्रेम कहानी 2007 में शुरू हुई थी, हालांकि दोनों की मुलाकात 2005 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में हुई थी।
- एक साथ ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
खेल जगत की चर्चित जोड़ी
साइना और कश्यप को भारतीय बैडमिंटन की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिना जाता था। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और प्रेरणादायक पल साझा करते थे। इस तलाक की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है।





