मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपग्रेडेशन पर सीएम हेमन्त सोरेन की हाईलेवल मीटिंग

Share

रांची: होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उन्नयन को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और सभी जरूरी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स के अपग्रेडेशन में अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक और तौर-तरीकों का इस्तेमाल होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दी है। यहां लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है। इसलिए स्टेडियमों को हर दृष्टि से विश्वस्तरीय बनाया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कॉम्प्लेक्स में मौजूद सभी खामियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए और खिलाड़ियों की जरूरत के मुताबिक सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इस काम में विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद लेने पर भी जोर दिया गया।

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली है एक अलग पहचान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। देश में बहुत कम ही ऐसे स्पोर्ट्स सेंटर हैं, जहां अलग-अलग खेलों के स्टेडियम एक ही परिसर में अवस्थित हैं। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होती आ रही है। ऐसी कई खेल प्रतियोगिताओं का सफल और शानदार आयोजन हम कर चुके हैं। राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की हमें निरंतर मेजबानी मिलती आ रही है, ऐसे में हमारे स्टेडियम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों के अनुकूल हों, इसके लिए खेलगांव में स्थित सभी स्टेडियमों में आधुनिक सुविधाओं के साथ सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक शेखर जमुआर, भवन निर्माण निगम के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार दीपक, सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह, निदेशक (एचआर) एचएन मिश्रा, जेएसएसपीएस के सीईओ एनके झा और मास एंड वॉइड एजेंसी के ग्रुप हेड प्रणव कुमार शामिल थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031