महिला हॉकी इंडिया लीग का फाइनल शनिवार को रांची में, मिलेगा नया चैंपियन

Share

रांची। दो सप्ताह तक चले रोमांचक मुकाबलों और 12 मैचों में कुल 37 गोल देखने के बाद महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 अपने चरम पर पहुंच गई है। शनिवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹1.5 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट की हीरो प्लेयर को 20 लाख, जबकि बेस्ट गोलकीपर, उभरती खिलाड़ी (अपकमिंग प्लेयर) और टॉप स्कोरर को 5-5 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। फेयरप्ले ट्रॉफी भी उस टीम को दी जाएगी जिसने पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया हो।

लीग चरण की बात करें, तो एसजी पाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। श्राची बंगाल टाइगर्स ने नियमित समय में दो जीत और शूटआउट में दो जीत के दम पर 10 अंक जुटाकर दूसरा स्थान पाया। रांची रॉयल्स 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच लीग चरण में दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही बार श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में जीत दर्ज की। पहला मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा, जिसके बाद टाइगर्स ने शूटआउट में 4-3 से बाजी मारी। दूसरे मैच में गोलरहित ड्रॉ के बाद टाइगर्स ने 7-6 से शूटआउट में जीत हासिल की।

आंकड़ों के लिहाज से एसजी पाइपर्स का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। टीम ने अब तक 11 गोल दागे हैं और वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम है। कप्तान नवनीत कौर ने 4 गोल किए हैं, जबकि लोला रिएरा (3) और सुनेलिता टोप्पो (2) ने भी अहम योगदान दिया है। पाइपर्स की डिफेंस भी मजबूत रही है और उन्होंने लीग चरण में सिर्फ 9 गोल खाए हैं। एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, “पिछले सीजन तालिका में सबसे नीचे रहने के बाद इस बार फाइनल तक पहुंचना हमारे लिए खास है। टीम ने निडर हॉकी खेली है और अब हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है।”

श्राची बंगाल टाइगर्स ने अब तक 7 गोल किए हैं, जिनमें से 5 गोल पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ अगुस्तीना गोरज़ेलानी के नाम हैं। लालरेमसियामी ने भी दो गोल किए हैं। हालांकि टीम को डिफेंस में सुधार की जरूरत होगी, क्योंकि उन्होंने लीग चरण में 11 गोल गंवाए हैं। कप्तान वंदना कटारिया के नेतृत्व में टीम अनुभव के दम पर खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठी है। दो मजबूत और संतुलित टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां रांची में महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग को नया चैंपियन मिलने वाला है।

टाइगर्स की कप्तान ने कहा, “शुरुआत से ही हमारा लक्ष्य खिताब जीतना रहा है। हमने हर मैच के साथ सुधार किया है और अब पूरा फोकस चैंपियन बनने पर है।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031