बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न मातम में बदल गया। भीड़ में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए RCB, डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
क्या हुआ था?
18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे। कार्यक्रम के लिए फ्री पास बांटे गए थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। जिस गेट से एंट्री दी जा रही थी, वह बेहद संकरा था – एक बार में दो से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर सकते थे।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ में कई लोग कुचले गए।
FIR और जांच की स्थिति
पुलिस ने IPC की धारा 105, 25 (1)(2), 132, 121/1, 190 R/w 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की जांच CID को सौंपी जा सकती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने किया था, जबकि डीएनए एंटरटेनमेंट नाम की एजेंसी ने इसका मैनेजमेंट संभाला था।
राजनीतिक घमासान शुरू
इस हादसे पर राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने राज्य सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार ने बिना तैयारी और पर्याप्त पुलिस बल के कार्यक्रम की इजाजत दी।
वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “हम इस त्रासदी की तुलना कुंभ मेले या अन्य घटनाओं से नहीं कर रहे। जब कुंभ में 50-60 मौतें हुई थीं, तब क्या हमने राजनीति की थी?” घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।