सहरसा। जिले के पतरघट अंचल कार्यालय में मंगलवार को विजिलेंस टीम ने धबौली पूर्वी,धबौली दक्षिणी, धबौली पश्चिमी एवं विशनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित धबौली निवासी रणबहादुर सिंह ने बताया कि हमारे जमीन के खाता संख्या में नाम सुधार करने के लिए जमीन का कैबाला राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को दिए थे लेकिन राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार द्वारा नाम में सुधार के लिए हमसे अवैध तरीके से 5 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।उन्होंने बताया कि जिसकी मौखिक तथा लिखित शिकायत पटना विजिलेंस टीम से मिलकर किया था। शिकायत के आलोक में विजिलेंस टीम द्वारा अंचल कार्यालय पहुंचकर मामले का सत्यापन किया गया।
सूचना सत्य पाकर विजिलेंस टीम के डीएसपी मिथलेश कुमार के नेतृत्व में सादे लिबास में पहुंचे पुलिस टीम द्वारा राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को पीड़ित के हाथों 5 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अंचल कार्यालय में पकड़ते ही विजिलेंस टीम को देख राजस्व कर्मचारी मौके से भागने लगा। जिसे विजिलेंस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने राजस्व कर्मचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मधेपुरा सर्किट हाउस ले जाया गया। विजिलेंस टीम की अचानक किए गए कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।





