पटना में गुंडागर्दी की हदें पार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला कांस्टेबल की मौत

Share

PATNA : बुधवार देर रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चेकिंग में जुटे पुलिसकर्मियों को कुचल डाला। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब स्कॉर्पियो वाहन करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अटल पथ से गुजर रही थी। तेज रफ्तार में बेकाबू हुई गाड़ी ने सड़क किनारे चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे।

मृतक और घायलों की पहचान

इस हादसे में नालंदा जिले की रहने वाली महिला कांस्टेबल कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों की पहचान एसआई दीपके कुमार, एएसआई अवधेश और अशोक के रूप में हुई है, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर मची अफरातफरी, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर मिलते ही पटना एसएसपी अवकाश कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का जिम्मा संभाला।

चालक फरार, शहरभर में चल रही छापेमारी

घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पटना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फरार आरोपी की तलाश में शहरभर में छापेमारी की जा रही है। अब तक दो कारें जब्त की गई हैं और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031