वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस्लामिक विचारधारा पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने वार्षिक अमेरिका महोत्सव में इस्लामी आतंकवाद अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि इसका इस्लामवाद स्वरूप भी खतरनाक है। इस्लामी उग्रवाद पश्चिमी सभ्यता के लिए भी सबसे बड़ा खतरा है।
अमेरिका के सूचना संचार माध्यम ‘सी-एसपीएएन’ (केबल-सैटेलाइट पब्लिक अफेयर्स नेटवर्क) की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार खुफिया अधिकारी तुलसी गबार्ड ने इस महोत्सव को 20 दिसंबर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस्लामी उग्रवाद आज इंटरनेट में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस वैचारिक खतरे का सामना करना होगा।
गबार्ड ने कहा कि युवाओं को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है। क्रिसमस पर भी इस्लामी विचारधारा का खौफ है। जर्मनी में क्रिसमस बाजार रद्द किए जा रहे हैं। मिशिगन, मिनयापोलिस और मिनेसोटा में मौलवी खुलेआम इस इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं और युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं।
तुलसी गबार्ड ने कहा, ”इस साल की शुरुआत में इस्लामिक संगठनों की एक बैठक हुई थी, जिसमें अमेरिका में कई जगहों पर शरिया कानून लागू करने की मांग की गई थी। ह्यूस्टन जैसी जगह पर ये पहले से ही लागू है। ये हमारी सीमाओं में पहले से ही लागू है। पैटरसन, न्यूजर्सी अपने आप को पहला मुस्लिम शहर बताने में गर्व महसूस करता है। इस्लामी कानूनों को लोगों पर थोपने की कोशिश हो रही है।”





