PATNA : बिहार में हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मिल रहे सुझावों की समीक्षा के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अन्तर जिला स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षकों से तीन जिलों के विकल्प मांगे जाएंगे। इसके आधार पर उन्हीं विकल्पों में से किसी एक जिले में उनका पदस्थापन किया जाएगा।

जिलों के भीतर पदस्थापन की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा की जाएगी, ताकि शिक्षकों को उनकी पसंद के प्रखंड अथवा उसके निकटतम क्षेत्र में नियुक्ति मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में वे स्थानांतरण को लेकर चिंतित न हों और पूरी लगन के साथ राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में जुटे रहें।