RANCHI : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को फोन पर धमकी देने के मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी नित्यानंद पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धनबाद के हरिहरपुर का रहने वाला है। रांची पुलिस ने सोमवार को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया और रांची ले आई।
पुलिस पूछताछ में नित्यानंद पाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था और बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी के चलते उसने मंत्री को फोन कर धमकी दी थी, पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, अधिकारी इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं इस धमकी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी।