तेजस्वी का आरोप: EC एजेंट की तरह कर रहा काम, वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे नाम

Share

PATNA : बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा हम सरकार बदलने या बनाने नहीं, बल्कि बिहार बनाने आए हैं। राज्य की राजनीति को अब युवा ही बदलेंगे, जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर जब बिहार का युवा जागेगा तब यह सरकार खुद चली जाएगी।

तेजस्वी का युवा फोकस: रोजगार, शिक्षा और नशामुक्ति पर जोर

तेजस्वी यादव ने साफ किया कि अब समय सिर्फ नारेबाज़ी का नहीं, बल्कि नतीजों की क्रांति का है। उन्होंने कहा बिहार के युवा अब सरकार की नौटंकी नहीं, नौकरी चाहते हैं। हमारी सरकार बनी तो डोमिसाइल नीति लागू होगी, फॉर्म फीस माफ होगी, एग्जाम में जाने वाले छात्रों को किराया मिलेगा, रिजल्ट समय पर आएगा, पेपर लीक नहीं होगा और हर साल 275 दिन पढ़ाई की गारंटी होगी। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार आने पर युवा आयोग का गठन होगा और जो छात्र कमजोर हैं, उनके घर शिक्षक पढ़ाने जाएंगे। सभी हाईस्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी होगी और छात्र हर दिन एक घंटा लाइब्रेरी में बिताएंगे, गरीब छात्रों के लिए एक ग्लास दूध और दो अंडे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

नीतीश सरकार पर हमला: “ना विज़न है, ना संवेदना”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा CM को यह भी नहीं पता कि बिहार में क्या हो रहा है। वे पीड़ित परिवारों से नहीं मिलते, यह नकलची सरकार है इनके पास कोई विज़न नहीं है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा PM बिहार आए लेकिन विशेष राज्य का दर्जा तक नहीं दिया। पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय दर्जा नहीं दिया और 19 लाख नौकरियों का वादा भी अधूरा रहा।

बयानबाज़ी में तंज: “हम कलम बाँट रहे, ये बंदूक”

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की उस घोषणा पर भी तंज कसा जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को हथियार लाइसेंस देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा हम युवाओं को कलम दे रहे हैं, ये बंदूक बाँट रहे हैं यानी ये खुद मान रहे हैं कि बिहार में जंगलराज है। तेजस्वी यादव ने बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई और कहा कि विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि यहां के बच्चे अब IAS तक नहीं बन पा रहे। उन्होंने कहा हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी बनाएंगे।

EC पर गंभीर आरोप: ‘वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश’

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए और कहा EC एजेंट की तरह काम कर रहा है। जिन लोगों को अनाज मिल रहा है, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। हम इस साजिश को नहीं चलने देंगे आंदोलन होगा। अपने भाषण के अंत में तेजस्वी ने कहा जो बीस साल में नहीं हुआ, मुझे बीस महीने दीजिए मैं करके दिखाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब ठोकर खा चुके हैं और अब समय है कि इस सरकार को बदल दिया जाए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930