PATNA : RJDके नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और एनडीए सरकार के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है। सांसद वीणा देवी के दो वोटर कार्ड होने का दावा करने के बाद, तेजस्वी ने अब जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद दिनेश सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेजस्वी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र (EPIC ID) हैं। उन्होंने लिखा श्री दिनेश सिंह जो लंबे समय से जदयू के विधान पार्षद हैं, उनके पास दो अलग-अलग EPIC ID – REM0933267 और UTO1134527 हैं।

तेजस्वी का आरोप है कि दिनेश सिंह के नाम दो अलग-अलग जिलों में, दो अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में वोट दर्ज हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि SIR प्रक्रिया के तहत दिनेश सिंह ने दो अलग-अलग फॉर्म भरे होंगे और उन पर दो बार हस्ताक्षर भी किए होंगे।
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन फॉर्मों पर हस्ताक्षर किए या एमएलसी स्वयं ने? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी होने के कारण उन्हें यह छूट मिली? उन्होंने इस पूरे मामले को चुनावी धांधली करार देते हुए कहा कि यह गड़बड़ी एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है।
आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या वह इस चूक की जिम्मेदारी लेगा और दिनेश सिंह को दोनों स्थानों से नोटिस जारी करेगा? उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए हैं। गौरतलब है कि दिनेश सिंह, वैशाली से लोकसभा सांसद वीणा देवी के पति हैं। तेजस्वी ने वीणा देवी के खिलाफ भी दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया था।