तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन किए बड़े ऐलान

Share

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग अब महज कुछ घंटे दूर है और ऐसे में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। उन्होंने बिहार के विकास को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा की, जिनका उद्देश्य राज्य के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाना है।

1. महिलाओं के लिए 30,000 रुपये:

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन “माई बहन योजना” के तहत हर महिला के खाते में एक साल का 30,000 रुपये डाला जाएगा। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी।

2.जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी और सम्मानजनक वेतन:

तेजस्वी ने जीविका दीदियों के लिए भी बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि इन दीदियों को स्थायी नौकरी दी जाएगी और उनका मानदेय 30,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हर महीने दो हजार रुपये अतिरिक्त भत्ता और पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा।

3. पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme):

सरकारी कर्मचारियों को लेकर तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की जाएगी, जिससे कर्मचारियों को भविष्य में पेंशन की गारंटी मिलेगी और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

4. पुलिस और सरकारी कर्मचारियों का गृह जिले में तबादला:

तेजस्वी ने यह वादा भी किया कि उनके शासन में पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों का तबादला उनके गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा, ताकि उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक स्थिति पर कम असर पड़े।

5. किसानों के लिए बोनस और मुफ्त बिजली:

किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धान के MSP से 300 रुपये ज्यादा और गेहूं के MSP से 400 रुपये ज्यादा बोनस देगी। इसके अलावा किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी और मौजूदा सरकार द्वारा ली जा रही 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

6. पैक्स को मान्यता और सम्मान:

तेजस्वी यादव ने यह भी ऐलान किया कि उनकी सरकार पैक्स (PACS) को माननीय का दर्जा देगी और उनके मानदेय पर विचार करेगी, जिससे ग्रामीण इलाके के सहकारी संगठनों को प्रोत्साहन मिलेगा।

तेजस्वी यादव का यह दावा है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार वो मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में हैं, उनके अनुसार महिलाओं से लेकर युवाओं तक सभी वर्ग इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगे। अब यह देखना होगा कि ये वादे कितना असर डाल पाते हैं, क्योंकि मतदान का दिन बस सामने है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031