PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बिना किसी नाम लिए एक ‘जयचंद’ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा एक महत्वपूर्ण सूचना, पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है, जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है, धीरे-धीरे बाकी बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।
यही नहीं उन्होंने मीडिया को भी सतर्क रहने की सलाह दी, तेज प्रताप ने कहा कि यह “जयचंद” केवल पटना जंक्शन से ही नहीं बल्कि पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी बाहर जा सकता है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अलर्ट मोड पर रहें और इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखें। तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा पार्टी के भीतर मौजूद कुछ ऐसे चेहरों की तरफ है जो उनके अनुसार भीतरघात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपनी पूर्व सहयोगी अनुष्का यादव के भाई और अपने पुराने साथी आकाश यादव को ‘जयचंद’ करार दिया था। इसके अलावा उन्होंने अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी कुछ नेताओं पर भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। तेज प्रताप यादव अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर अपने ही दल के नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं, जिससे पार्टी में अंदरूनी खींचतान की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। अब देखना यह होगा कि तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले बयान का अगला अध्याय क्या होता है और क्या वाकई कोई बड़ा चेहरा बिहार छोड़ने की तैयारी में है या यह महज एक राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति है।