PATNA : बिहार की सियासत में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर गर्मी बढ़ गई है, सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है।
तेज प्रताप यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक ग्राफिकल तस्वीर साझा की है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। लेकिन तेज प्रताप ने इस प्रस्ताव को सपने में ही ठुकरा दिया, उन्होंने ग्राफिक्स के साथ लिखा सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते पोस्ट में तेज प्रताप को यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह न सिर्फ पीएम मोदी के ऑफर को खारिज करते हैं, बल्कि प्रधानमंत्री को ही अपनी पार्टी से जुड़ने का सुझाव देते हैं। तेज प्रताप के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है और यूजर्स के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से अलग-थलग कर दिया है, जिसके बाद से उनके सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कभी नई पार्टी बनाने की चर्चा तो कभी राजद से ही चुनाव लड़ने के संकेत, तेज प्रताप लगातार चर्चा में बने हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट केवल व्यंग्यात्मक नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश भी है जो भाजपा पर परोक्ष हमला करता है और राजद में अपनी विचारधारा की निष्ठा को दर्शाता है।