PATNA : बिहार में एक बार फिर बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने TRE-4 को लेकर शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से खुद यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए।
शिक्षकों की कमी को दूर करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार लगातार भर्ती प्रक्रियाएं चला रही है, इसी कड़ी में TRE-4 परीक्षा को जल्द आयोजित किए जाने का संकेत मिला है। गौरतलब है कि सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा, लेकिन यह आरक्षण केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से अब रिक्त पदों की गिनती तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को लेकर विस्तृत शेड्यूल जारी किया जा सकता है, उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसके संबंध में और भी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आएंगे।