इंदौर के बंद फ्लैट में सोनम के 14 दिन: कैसे रची थी हत्या की साजिश, कैसे करती थी छिपकर मुलाकातें, हर खबर पर रखती थी नजर

Share

INDORE : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है पूछताछ के दौरान सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने क्रॉस-एग्जामिनेशन के दौरान अपने प्रेमी राज कुशवाहा के सामने कबूल किया कि राजा की हत्या की साजिश उसी ने रची थी। हत्या के बदले में उसने राज को 50,000 रुपये दिए थे, ताकि वह और तीन अन्य शूटर विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत शिलॉन्ग पहुंच सकें।

इंदौर में लिए था किराए का फ्लैट, वहीं रही 14 दिन तक छिपी

राजा की हत्या के बाद सोनम सीधे इंदौर लौट आई। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने एक महीने पहले ही इंदौर में किराए का फ्लैट ले लिया था, ताकि घटना के बाद वहीं छिप सके। वह जानती थी कि हत्या के बाद उसे अंडरग्राउंड रहना होगा। फ्लैट में उसने खुद को पूरी तरह बंद कर लिया था और 14 दिनों तक बाहर नहीं निकली।

राज कुशवाहा करता था गुपचुप मुलाकातें

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राज कुशवाहा लगातार सोनम से मिलने आता था। दोनों बेहद गोपनीय तरीके से फ्लैट में मिलते थे। मुलाकात के बाद राज, सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम पर पहुंचता था, जिससे उसके देर से पहुंचने पर संदेह भी पैदा हुआ। सोनम के भाई गोविंद, जो उस वक्त शिलॉन्ग में थे, उन्होंने जब देरी का कारण पूछा तो राज कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया।

टीवी पर देखती थी राजा की हर खबर

इंदौर के फ्लैट में छिपकर बैठी सोनम हर वक्त टीवी पर न्यूज चैनल्स पर नजर गड़ाए रहती थी। राजा रघुवंशी से जुड़ी एक-एक खबर को वह गौर से देखती थी। फ्लैट से वह बिल्कुल बाहर नहीं निकली। राशन से लेकर जरूरत का सारा सामान राज ने किसी और के नाम से ऑनलाइन मंगवाया था, ताकि उसकी पहचान उजागर न हो।

इंदौर से क्यों निकली सोनम?

14 दिन बाद सोनम ने इंदौर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के रामपुर की ओर निकल पड़ी। पुलिस का कहना है कि उसे इस बात की भनक लग चुकी थी कि हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग गए हैं। लिहाजा वह अगली रणनीति के तहत रामपुर रवाना हो गई।

हनीमून के दौरान भी करती रही प्रेमी से बात

जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है कि सोनम ने राजा के साथ हनीमून पर जाने के बावजूद प्रेमी राज से संपर्क नहीं तोड़ा था। उसने मोबाइल में विशेष ऐप्स डाउनलोड कर रखे थे, जिनके जरिए वह राजा से छिपकर राज से चैट करती थी। इतना ही नहीं, वह अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर रही थी, ताकि कॉन्ट्रैक्ट किलर उसके आसपास रह सकें।

9 लाख रुपये कैश लेकर गई थी छिपने

पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने राजा की हत्या की साजिश शादी से 11 दिन पहले ही रच ली थी। सोनम का प्लान काफी मजबूत था हत्या के बाद छिपना, इंदौर आना और फिर लूट की फर्जी कहानी गढ़ना। उसने किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने के लिए अपने साथ 9 लाख रुपये नकद लिए थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930