DESK : रांची एयरपोर्ट पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही उनका विमान एयरपोर्ट पर उतरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अमित शाह ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिनमें कई स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल थे।
गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं, पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। अमित शाह पार्टी के रणनीतिक कार्यक्रमों को लेकर वे रांची में कई अहम बैठकें करने वाले हैं।
Post Views: 31