RAMGARH : कुजू करमा कोलियरी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, सीसीएल की लीज होल्ड एरिया में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोगों के अब भी अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना सुबह की बताई जा रही है जब महुआतुंगड़ी गांव के कुछ ग्रामीण कोयला चोरी के इरादे से सीसीएल की करमा परियोजना के क्षेत्र में घुसे थे। इसी दौरान अवैध खनन के चलते कोयले की चाल धंस गई और कई लोग उसके नीचे दब गए, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अब तक तीन शवों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि एक शव अभी भी अंदर फंसा हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद सीसीएल प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए पेलोडर मंगाकर शव हटाने का प्रयास किया। इधर झारखंड लेबर किसान मंच (JHKM) के नेता बिहारी महतो घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मामले की जांच की जा रही है।