SASARAM : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मतदाता अधिकार यात्रा के मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर चुनावों में संदिग्ध तरीकों से जीत हासिल करने और संविधान को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां बीजेपी की जीत के पीछे कोई न कोई साजिश होती है। उन्होंने कहा कि एकजुट जनमत के बावजूद चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में मोड़ दिए जाते हैं।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने मंच से दावा किया कि बिहार में भी वोट चोरी की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के पास केवल वोट का अधिकार है और उसे भी छीना जा रहा है। राहुल ने लोगों से इस वोट चोरी को रोकने के लिए एकजुट होने की अपील की।
निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक करोड़ नए मतदाताओं को जोड़ा गया, जिनका लाभ भाजपा को मिला। कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर 1 लाख से अधिक फर्जी वोटों का मामला सामने आया। राहुल ने आरोप लगाया कि आयोग उन्हीं से एफिडेविट मांगता है, जबकि सभी आंकड़े आयोग के पास पहले से मौजूद हैं।
जातीय गणना और आरक्षण का मुद्दा
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की मांग को दोहराते हुए कहा कि दबाव के चलते सरकार इसे मानने को मजबूर हुई है। उन्होंने चेताया कि भाजपा 50% आरक्षण की सीमा को नहीं तोड़ेगी। राहुल ने वादा किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो आरक्षण की वर्तमान सीमा को हटाया जाएगा, ताकि हर वर्ग को न्याय मिल सके।
यह सिर्फ चुनाव नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई है
अपने जोशीले संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जंग है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा की नीतियों और “संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जे की कोशिशों” के खिलाफ आवाज बुलंद करें।