बिहार चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज़, तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया ‘डिजिटल फोर्स’ पोर्टल

Share

PATNA : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए विपक्ष ने बड़े दावे किए हैं और जनता से बदलाव की अपील की है। विपक्ष का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से राज्य में एक खटारा सरकार काबिज़ है, जिससे अब जनता ऊब चुकी है। तेजस्वी यादव ने कहा हम नए लोग हैं और जनता के असल मुद्दों की आवाज़ बनेंगे। बिहार की जनता इस बार इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और एक नई सरकार चुनेगी, जिसके पास स्पष्ट विजन और नीति है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, यहां कोई ठोस औद्योगिक विकास नहीं हुआ है। पिछले 20 सालों में सरकार साधनों के बावजूद नाकाम रही है। वहीं तेजस्वी यादव ने 17 महीने की अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना हो या सरकारी नौकरियों का मुद्दा, हमने जिन वादों के लिए शुरुआत की थी उसका महज़ 2% ही काम हो पाया। बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

विपक्ष की ओर से एक नया पोर्टल ‘तेजस्वी डिजिटल फोर्स’ लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए राज्यभर के युवा तेजस्वी यादव के साथ जुड़कर वॉलंटियर के रूप में काम कर सकेंगे। इस पोर्टल पर नाम, फोटो, ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर के ज़रिए जुड़ने की सुविधा दी गई है। तेजस्वी ने लोगों से अपील की चलिए मिलकर एक नया बिहार बनाते हैं। इस डिजिटल फोर्स के जरिए हम अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक नेता ने कहा कि उनकी ओर से भेजी गई चिट्ठी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम कुछ सीमित लोगों के हाथ में है और भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।तेजस्वी यादव ने बाबा साहेब के अपमान के सवाल पर सफाई देते हुए कहा, लालू प्रसाद यादव ने कभी कोई अपमान नहीं किया। अमित शाह से पूछना चाहिए कि उन्होंने आज तक किसी मुद्दे पर माफ़ी मांगी है या नहीं?

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031