PM Modi Bihar Visit: सीवान के जसौली में 20 जून को प्रधानमंत्री का आगमन, प्रशासन ने शुरू की व्यापक तैयारी

Share

सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली गांव में आगमन करने जा रहे हैं। उनके दौरे और संभावित रोड शो को लेकर जिले में जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं। अनुमान है कि कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ेगी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सभी स्तरों पर सजगता बरतनी शुरू कर दी है।

प्रशासनिक बैठक में लिये गए अहम निर्णय:

जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर खास जोर दिया गया:

  • चिन्हित मार्गों पर शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
  • कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर साइनेज (दिशा संकेतक) लगाए जाएंगे।
  • संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी।
  • ट्रैफिक व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।
  • बेतिया, चंपारण एवं उत्तर प्रदेश की सीमाओं से वाहनों के आगमन को देखते हुए विशेष रूट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को लेकर अलर्ट

एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन ने बताया कि यूपी की सीमा से सटे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसलिए प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर वाहनों के संचालन व पार्किंग के लिए मजिस्ट्रेट व बल की तैनाती जरूरी होगी।

शिक्षा विभाग की भागीदारी

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में टोला सेवक व विद्यालयों के रसोइयों को भी सहभागी बनाया जाएगा। इसको लेकर डीईओ योगेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें निर्देश दिया गया:

  • सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों व टोला सेवकों को प्रेरित कर कार्यक्रम में लाया जाए।
  • प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि यह सूचना समय रहते सभी तक पहुंचे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। हर छोटी-बड़ी तैयारी को गंभीरता से लेते हुए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, मूलभूत सुविधा और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शिक्षा विभाग तक, सभी को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में शामिल किया गया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930