PATNA : मरीन ड्राइव स्थित जनार्धन घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा समाई। गाड़ी में मौजूद कपल को मौके पर मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी आदित्य प्रकाश अपनी नई कार से सैर पर निकले थे। उनकी पत्नी भी साथ थीं, दोनों मरीन ड्राइव के रास्ते गंगा किनारे घूमने गए थे।
बताया जा रहा है कि गाड़ी आदित्य स्वयं ड्राइव कर रहे थे, तभी जनार्धन घाट के पास अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठे और कार सीधे गंगा में जा घुसी। स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार को खासा नुकसान पहुंचा है।