PALAMU : पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) नौशाद आलम ने अपने आवास परिसर स्थित खेत में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ धान रोपनी कर एक अनोखी मिसाल पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसे स्थानीय पंडित ने संपन्न कराया। पूजा के उपरांत ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाते हुए महिलाओं ने परंपरागत लोकगीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। इसी माहौल में DIG नौशाद आलम स्वयं खेत में उतरे और कादो में खड़े होकर धान के पौधे रोपे, उन्होंने बताया कि यह धान पूरी तरह जैविक है और इसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया है।

DIG नौशाद आलम ने कहा कि यह धान कम पानी में भी अच्छी उपज देता है, जो वर्तमान जल संकट के दौर में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने जैविक खेती को समय की मांग बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसे अपनाने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की पारंपरिक गीतों और खेत की हरियाली ने कार्यक्रम को विशेष और यादगार बना दिया।
