श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए दो दिनों तक आम प्रवेश पर रोक, बाहर जलार्पण की व्यवस्था
RANCHI : प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य गर्भगृह में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के चलते मंदिर प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है। पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। समिति के अनुसार इन दो दिनों के दौरान आम श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हालांकि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के बाहर विशेष रूप से एक ड्रम की व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालु जल अर्पण कर सकेंगे। बाद में उसी जल को पहाड़ी बाबा को चढ़ाया जाएगा, मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य एवं सहयोग बनाए रखें और जीर्णोद्धार कार्यों में बाधा न पहुंचाएं। कार्य पूर्ण होते ही मंदिर को पुनः आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।