PATNA : बिहार की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोरदार पलटवार किया। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नौकरी के बदले जमीन हड़पते हैं, वे हमारी डिग्री और उम्र पर सवाल उठा रहे हैं।
विजय सिन्हा ने खुद पर लगे दोहरी मतदाता पहचान पत्र (EPIC) रखने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा पटना का मेरा EPIC नंबर पहले ही हटा दिया गया है। चुनाव आयोग के नोटिस का मैंने सबूतों के साथ जवाब दे दिया है, अब तेजस्वी यादव जवाब दें कि उन्होंने किन आधारों पर ये आरोप लगाए।
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव की उम्र और शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी तंज कसा, उन्होंने कहा जिनके राज में छात्रों को 3 साल की ग्रेजुएशन पूरी करने में 6 साल लगते थे वे आज दूसरों की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने प्रेस के सामने अपनी मैट्रिक की डिग्री दिखाते हुए कहा कि 2024 के हिसाब से मेरी उम्र 57 साल है, अगर हिम्मत है तो तेजस्वी यादव भी अपनी डिग्री सामने लाएं। उन्होंने यह भी पूछा लालू यादव और राबड़ी देवी अपने बेटों की उम्र और डिग्री पर खुलकर बयान क्यों नहीं देते हैं? छुपाने की क्या जरूरत है?
विजय सिन्हा ने खुद को NDA का हनुमान बताते हुए कहा कि जब तक मैं हूं तब तक एनडीए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि शकुनि और दुर्योधन जैसे लोगों को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। मुझ पर जो झूठे आरोप लगाए गए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपने आक्रामक तेवर में विजय सिन्हा ने कहा जिस भाषा में तुम समझोगे, उस भाषा में समझाएंगे। जहां बोलोगे, वहीं समझाएंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि मेरी दोनों डिग्रियां मेरे पास हैं और मैं किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने को तैयार हूं।