PATNA : बिहार की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग तेज होती जा रही है, 2025 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जहां एक ओर RJD नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और उन्हें नकलची सरकार कह रहे हैं, वहीं अब पहली बार नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार खुलकर सामने आए हैं।
तेजस्वी के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए निशांत कुमार ने कहा तेजस्वी जी कहते हैं कि ये नकलची सरकार है, लेकिन 2005 से अब तक जो भी काम हुए हैं क्या वे सब नकल हैं? मेरे पिता जी नकल नहीं, काम करते हैं। जनता ने बार-बार इसे महसूस किया है और 2025 में भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएगी।
निशांत ने प्रेस से बातचीत के दौरान अपने पिता के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों का ज़िक्र किया और कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदलने का काम किया है।
बिजली: आज हर घर तक रोशनी पहुंच चुकी है, जबकि 2005 में अधिकांश गांव अंधेरे में डूबे रहते थे।
पेंशन: बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर उन्हें सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास किया गया है।
रोजगार: राज्य सरकार ने 50 लाख रोजगार देने का वादा किया है और इस दिशा में ठोस काम भी हो रहा है।
सड़क और पुल: विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सड़क और पुलों का जाल बिछाया गया है।
राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत ने कहा कि यह मामला निर्वाचन आयोग से जुड़ा है। हम कानून और नियमों में विश्वास रखते हैं, लोकतंत्र में सभी को बोलने और यात्रा करने का अधिकार है लेकिन अंतिम फैसला तो जनता ही करती है। निशांत कुमार ने कहा कि विपक्ष केवल आरोप लगाता है, लेकिन विकास का कोई ठोस विकल्प नहीं देता।
जनता समझदार है और जानती है कि नीतीश कुमार ने उनके लिए क्या किया है, यही वजह है कि 2025 में फिर से जनता उन्हें ही मुख्यमंत्री चुनेगी। गौरतलब है कि निशांत कुमार अब तक बिहार की राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सार्वजनिक बयान से साफ है कि वह अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत के बचाव में खुलकर सामने आ चुके हैं।