PATNA : बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से एक नई मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे जो वैशाली से कोडरमा के बीच चलेगी। यह ट्रेन क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी और पर्यटन, शिक्षा, व्यापार सहित आम यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी।
रेलवे के अनुसार उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी सुबह 10:50 बजे गया से ट्रेन संख्या 03624 (गया-वैशाली उद्घाटन स्पेशल) को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, फतुहा, पटना, पाटलिपुत्र होते हुए शाम 7:30 बजे वैशाली पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03626 (गया-कोडरमा उद्घाटन स्पेशल) सुबह 11:00 बजे गया से रवाना होकर दोपहर 1:00 बजे कोडरमा पहुंचेगी।
नियमित सेवा 23 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें ट्रेन संख्या 63383 (वैशाली-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर) सप्ताह में छह दिन (सोमवार छोड़कर) चलाई जाएगी। यह ट्रेन वैशाली से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर हाजीपुर, पटना, नालंदा, राजगीर, गया होते हुए दोपहर 3:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 63384 कोडरमा से शाम 4:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 2:45 बजे वैशाली पहुंचेगी।
यह मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण केंद्रों वैशाली, राजगीर, नालंदा और गया को सीधे जोड़ने का कार्य करेगी। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों और घरेलू-विदेशी पर्यटकों को सीधी और सस्ती रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही छात्रों, नौकरीपेशा और दैनिक यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद सुविधाजनक होगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 12 से 16 कोचों वाली यह मेमू ट्रेन तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का बेहतर विकल्प प्रदान करेगी। इसका प्राथमिक रखरखाव सोनपुर में किया जाएगा। इस सेवा के माध्यम से बिहार और झारखंड के बीच रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।