एक ही छत के नीचे मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा, बिक्रम में बनेगा ट्रॉमा सेंटर– मंगल पांडेय

Share

PATNA : बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना जिले के बिक्रम में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 9.64 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह ट्रॉमा सेंटर 9695 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने बताया कि यह ट्रॉमा सेंटर आईपीएचएस मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है और इसमें फायर फाइटिंग व फायर अलार्म सिस्टम सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। ट्रॉमा सेंटर भवन जी+2 फ्लोर का होगा जिसमें 15 शैय्या का जनरल वार्ड, 10 शैय्या का आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम सहित अनेक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है, जिससे राज्य के गरीब और आमजन को विश्वस्तरीय इलाज सुलभ हो सके। बिक्रम क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना से आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित इलाज संभव होगा और आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी व्यापक लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में 2.80 करोड़ रुपये की लागत से कई स्वास्थ्य योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। इनमें 1.30 करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अजवॉ, 75 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोनवॉ और 75 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लई शामिल हैं। वहीं 7.69 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिक्रम और 27.87 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पतुत का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएंगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930