बिहार के सबसे लंबे पुल पर तीसरी बार बड़ी दुर्घटना, 40 फीट हिस्सा गिरने से निर्माण ठप

Share

BHAGALPUR : कोसी नदी पर बन रहे बिहार के सबसे लंबे पुल को लेकर एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है, देर रात नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत त्रिमुहान घाट के पास निर्माणाधीन पुल का करीब 40 फीट हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के वक्त पुल पर भारी सिगमेंट को वोल्वो लोडर की मदद से ले जाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक रात लगभग 2 बजे जब सिगमेंट को पुल पार कराया जा रहा था तभी लोडर के प्रेसर पंप की पाइप फट गई, जिससे तेज झटका लगने पर सिगमेंट को पकड़ रही रस्सी टूट गई। नतीजतन सिगमेंट पुल पर गिर गया और पांच सिगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक सीधे कोसी नदी में समा गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई श्रमिक पास में मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि त्रिमुहान घाट के पास यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले एक बार नदी के तेज बहाव में बना हुआ पिलर बह गया था वहीं दूसरी बार एक पिलर धंस गया था। इन घटनाओं के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर दो पिलरों का पुनर्निर्माण किया गया था। कोसी नदी पर बन रहा यह पुल एनएच-106 मिसिंग लिंक (30 किमी) परियोजना के तहत तैयार किया जा रहा है। लगभग 6.94 किमी लंबा यह पुल बिहार का अब तक का सबसे लंबा पुल होगा जो बिहपुर को फुलौत से जोड़ेगा, दोनों ओर कुल 21.988 किमी सड़क निर्माण भी परियोजना का हिस्सा है।

इस परियोजना की कुल लागत 996 करोड़ रुपये है, और इसका निर्माण कार्य 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में इस परियोजना की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। पुल का निर्माण कार्य मुंबई की एफकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है, हादसे के बाद कंपनी की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जांच और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031