DESK : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि लालू यादव को मामूली राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट जरूर दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को इस मामले की सुनवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं, कोर्ट का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द से जल्द इस पर फैसला आना चाहिए।
गौरतलब है कि लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीन लिखवा ली थी। सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है और मामला फिलहाल दिल्ली की एक विशेष अदालत में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आने वाले समय में इस केस की सुनवाई को और रफ्तार दे सकता है, फिलहाल लालू यादव को पेशी से राहत तो मिली है लेकिन कानूनी प्रक्रिया से राहत मिलनी मुश्किल नजर आ रही है।