RANCHI : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन गंभीर बीमारी के चलते दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर झारखंड में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने रथ यात्रा के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, पांडे ने कहा आज मैं पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचा और भगवान जगन्नाथ से दिशोम गुरु के जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटने की प्रार्थना की।
इस विशेष पूजा में केंद्रीय समिति सदस्य पवन जेडिया, सोमू बनर्जी समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भगवान जगन्नाथ समस्त जगत के नाथ हैं और हमारे ‘जगतगुरु’ शिबू सोरेन जी को इस समय उनके आशीर्वाद की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों और गुरुजी के तमाम शुभचिंतकों से अपील की वे अपने-अपने तरीके से पूजा, प्रार्थना, इबादत या अरदास करें ताकि झारखंड के इस मसीहा को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके, आज दवा के साथ-साथ दुआ की भी आवश्यकता है। पार्टी ने सभी धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गिरिजाघरों, गुरुद्वारों और सरना स्थलों पर एकत्रित होकर दिशोम गुरु के लिए विशेष प्रार्थना करें।
				
							
															




