IPL 2025 Final: ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सलाम, आज RCB बनाम पंजाब का खिताबी मुकाबला

Share

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक खिताबी जंग नहीं बल्कि दो ऐसी टीमों की भिड़ंत है, जिन्होंने आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीती है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित क्लोजिंग सेरेमनी

इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगी, जिसका थीम ऑपरेशन सिंदूररखा गया है। समारोह में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि उनके शामिल होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
शंकर महादेवन अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे, और स्टेडियम को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा।

पहली बार मिलेगा नया चैंपियन

RCB और पंजाब दोनों ही टीमें अब तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी हैं। RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला लेकिन जीत नहीं सकी, जबकि पंजाब 2014 के फाइनल में पहुंची थी और हार गई थी। ऐसे में आज किसी एक टीम का वर्षों पुराना इंतज़ार खत्म होगा।

विराट कोहली और 3 जून का संयोग

फैंस के बीच विराट कोहली के लिए यह दिन बेहद खास माना जा रहा है। 3 जून 2025 (3+6+2+2+5) का योग 18 आता है, जो विराट की जर्सी का नंबर है। ऐसे में समर्थकों को उम्मीद है कि यह दिन RCB के लिए भाग्यशाली साबित होगा।

क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम

  • समापन समारोह का थीम “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित होगा।
  • तीनों सेनाओं के प्रमुखों को न्योता भेजा गया है।
  • शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे।
  • स्टेडियम को तिरंगे की लाइटों से सजाया जाएगा।

अहमदाबाद में RCB vs PBKS – आंकड़े क्या कहते हैं?

  • दोनों के बीच अब तक 36 मैच:
    • RCB जीते: 18
    • PBKS जीते: 18
  • RCB ने 3 बार फाइनल खेला – तीनों में हारी
  • पंजाब ने 1 बार फाइनल खेला – हार मिली
  • दोनों टीमों की नजर पहली ट्रॉफी पर

अहमदाबाद में बारिश का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर में बारिश की 62% संभावना है, जबकि शाम तक यह घटकर 5-10% रह सकती है। यदि बारिश से मैच बाधित होता है, तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मुकाबला 4 जून के रिज़र्व डे पर खेला जाएगा।

अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता, तो अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम – यानी पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

फाइनल का समय और टॉस

  • मैच शुरू: रात 7:30 बजे
  • टॉस: 7:00 बजे

कौन खिलाड़ी मिस कर सकते हैं फाइनल?

  • RCB: टिम डेविड के खेलने पर संशय
  • PBKS: युजवेंद्र चहल की जगह हरप्रीत बरार को मिल सकता है मौका

संभावित प्लेइंग-11

RCB: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

PBKS: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैश्यक

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031