IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट से मची हलचल, होटल में ‘कैद’ हुई टीम इंडिया

Share

  • टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है भारतीय टीम
  • बर्मिंघम के सेंटेनरी स्क्वायर में मिला संदिग्ध पैकेट
  • खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने की मनाही
  • बुमराह की वापसी पर गिल ने दी बड़ी अपडेट

बर्मिंघम: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम उस वक्त असहज स्थिति में आ गई जब बर्मिंघम के सिटी सेंटर में संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद टीम को होटल में ही रहने की सलाह दी गई। यह घटना तब हुई जब टीम इंडिया 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

संदिग्ध पैकेट से मची हलचल
संदिग्ध पैकेट बर्मिंघम के सेंटेनरी स्क्वायर में पाया गया, जो टीम होटल के बेहद पास स्थित है। बर्मिंघम पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और कई इमारतें एहतियातन खाली करवाई गईं। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। एक घंटे बाद घेरा हटा लिया गया, लेकिन तब तक टीम इंडिया के सभी सदस्य होटल के भीतर ही ‘कैद’ रहे।

खिलाड़ियों को बाहर जाने की मनाही
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी कि स्थानीय पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद टीम के सदस्यों को होटल से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। आमतौर पर खिलाड़ी अभ्यास से इतर होटल के आसपास टहलते हैं या ब्रॉड स्ट्रीट जाते हैं, लेकिन इस घटना ने उनकी दिनचर्या प्रभावित कर दी।

गिल की अगुवाई में वापसी की चुनौती
पहले टेस्ट में हार के बाद भारत अब सीरीज में वापसी की कोशिश में है। एजबैस्टन में अब तक भारत को जीत नहीं मिली है – यहां खेले गए 8 में से कोई भी टेस्ट भारत ने नहीं जीता। कप्तान शुभमन गिल के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी।

बुमराह होंगे उपलब्ध
बल्लेबाजी के साथ-साथ भारत की चिंता गेंदबाजी को लेकर भी है। लेकिन गिल ने यह स्पष्ट किया कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट और उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “हम 20 विकेट लेने पर फोकस कर रहे हैं और उसी अनुसार संयोजन तय करेंगे। विकेट को देखने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।”

नजर एजबैस्टन टेस्ट पर
इस घटना के बाद अब सभी की निगाहें 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट पर होंगी, जहां भारत जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगा। बुमराह की वापसी और सही टीम संयोजन ही भारत की जीत की राह बना सकते हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031