DEOGHAR : झारखंड के देवघर जिले में कांवरियों से भरी एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई।, हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास हुआ जहां बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 10 कांवरियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस कांवरियों को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई कांवरिए बस में ही फंसे रह गए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में परिजन एवं स्थानीय लोग पहुंचने लगे। हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।