PATNA : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। तेजस्वी की एक टिप्पणी पर नीतीश कुमार इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने तेजस्वी को सीधे तौर पर अभी तुम बच्चे हो, कुछ नहीं जानते कह दिया, इस बयान के बाद सदन का माहौल गर्मा गया और एक बार फिर बिहार की राजनीति में बढ़ते तनाव की झलक सामने आई।
तुम्हारे माता-पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा तुम्हारे माता-पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं, हमने आप लोगों के साथ सरकार बनाई थी लेकिन जब चीजें सही नहीं चल रही थीं तो साथ छोड़ना पड़ा। उन्होंने आगे कहा ये सब सदन में कहने की बातें नहीं हैं हम कितना काम कर रहे हैं, जनता सब देख रही है। चुनाव आने वाला है जो जनता को पसंद आएगा वही जीतेगा।
महिलाओं के लिए किए कार्यों का दिया हवाला
नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज सदन में भी तीन-चार महिला विधायक हैं। किसी और ने महिलाओं के लिए क्या किया था? उन्होंने तेजस्वी को याद दिलाया कि जब RJD उनके साथ सरकार में थी, तब वे सरकार की तारीफ करते नहीं थकते थे और अब उल्टा बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने तल्ख लहजे में कहा जाकर चुनाव लड़ोगे तब सब समझ में आएगा। अभी तुम बहुत बच्चे हो, पहले पटना की क्या हालत थी कोई बाहर निकल नहीं पाता था हमने हालात बदले हैं। अंत में मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा अभी तो हाउस में हो, चुनाव के बाद देखना फिर हाउस में आ भी पाओगे या नहीं।