GUMLA : जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेहल गांव के पास शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के जंगलों में नक्सली मूवमेंट हो रहा है। सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस और CRPF की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी फायरिंग की। रुक-रुक कर चली इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मौके पर ही मारे गए। घटनास्थल से दो AK-47 राइफल, एक इंसास राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, PLFI झारखंड का एक सक्रिय उग्रवादी संगठन है, जिसकी स्थापना वांछित नक्सली डिनेश गोपे ने की थी। यह संगठन CPI (माओवादी) से अलग होकर बना एक स्वतंत्र उग्रवादी समूह है। बीते कुछ महीनों में गुमला-खूंटी क्षेत्र में PLFI के खिलाफ सुरक्षा बलों ने कई सफल ऑपरेशन चलाए हैं। हाल ही में 9 PLFI उग्रवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या मारे गए उग्रवादी संगठन के किसी शीर्ष नेतृत्व से जुड़े थे। अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।