रांची : झारखंड की राजधानी रांची में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पासवा (प्राइवेट अकादमी स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने GOAL इंस्टीट्यूट और FIITJEE के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और नन स्कूलिंग के आरोपों को लेकर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आलोक दूबे ने आरोप लगाया कि दोनों संस्थान झारखंड में छात्रों से लाखों-करोड़ों रुपये की उगाही कर रहे हैं और शिक्षा के नाम पर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि FIITJEE ने जनवरी 2025 में छात्रों से बड़ी धनराशि लेकर संस्थान बंद कर दिया, और अब डोरंडा व लालपुर में नए केंद्र खोलकर दोबारा वसूली कर रहा है।
डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका कुमार ने मामले में आवेदन स्वीकार करते हुए उचित विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, पासवा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जल्द ही लालपुर थाना में भी संबंधित संस्थानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
आलोक दूबे ने कहा, “जब तक झारखंड में कोचिंग संस्थानों के लिए स्पष्ट नियमावली नहीं बनती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।” उन्होंने जानकारी दी कि पासवा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्य सचिव अलका तिवारी से मुलाकात करेगा और राज्य सरकार से ठोस कार्रवाई व नियमन की मांग करेगा।
दूबे ने राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि वे नन स्कूलिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियों से बचें, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल रह सके।
इस घटना से झारखंड में कोचिंग संस्थानों की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, और उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी।