PATNA : बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, RJD सांसद संजय यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि आपसी नाराजगी को भूलकर 2025 के चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाएं और लालू प्रसाद यादव को सरकार के रूप में एक बड़ा तोहफा दें। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता का है और पार्टी को मिलकर मुकाबला करना है। इसी क्रम में वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को जेल जाना पड़े तो जाएं, यही इसका एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के 50 बड़े नेता लगातार धरना पर बैठें, तो यह मुद्दा पूरे राज्य में बिजली की तरह फैल जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मतदाता सूची को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भूरा बाल साफ करो जैसा बयान लालू प्रसाद के खिलाफ एक राजनीतिक छल था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदाय के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे टोले-टोले में जाकर जनता को इस षड्यंत्र के खिलाफ जागरूक करें। राबड़ी देवी ने कहा भारत सरकार ने देश को बंधक बना लिया है गरीबों के वोट का अधिकार छीना जा रहा है। एक महीने में मतदाता सूची कैसे बन सकती है, जब बीस साल में काम नहीं हुआ? उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी अपना दस्तावेज न दें और किसी दस्तावेज़ की मांग करने वालों को दस्तावेज न सौंपें।
RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया, पार्टी ने कहा कि जब लालू यादव ने बिहार में रेल कारखाना लाया, तब नीतिश और रामविलास पासवान भी रेल मंत्री थे फिर उन्होंने क्या किया? पार्टी ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया कहा गया कि मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है और कोई चर्चा नहीं करता। तेजस्वी यादव ने तेज बयान देते हुए कहा कि गाँव में अखबार नहीं जाने देंगे, मीडिया को सबक सिखाना जरूरी है अगर लोकतंत्र और संविधान को बचाना है, उन्होंने मीडिया को कायर बताया और कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं।
लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी को चुनाव में पूरी ज़िम्मेदारी दी गई है, उन्होंने कहा पार्टी सर्वे कर रही है इस बार गणेश परिक्रमा नहीं, जनता परिक्रमा करने वालों को टिकट मिलेगा। लालू ने कहा 2005 से 2025 बहुत हो गया, अब बदलाव जरूरी है। पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हों लोगों के बीच जाएं और उन्हें समझाएं कि BJP किस तरह गरीबों का वोट छीनने की साज़िश कर रही है।
RJD ने 9 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान किया है, पार्टी ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग को चुनौती देंगे। चारा घोटाले को लेकर लालू यादव ने कहा कि 1977 से शुरू हुआ घोटाला आज राजनीतिक हथियार बना दिया गया है, उन्होंने दावा किया कि अब सभी घोटालेबाज़ BJP में चले गए हैं। लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी को उनकी सेवा और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे धर्मपत्नी के रूप में हमेशा परिवार और पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी रहीं।