PATNA : बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है। मुख्य पंडाल, दर्शकों की गैलरी और लाउडस्पीकर के टावर सहित गांधी मैदान में हर जगह तिरंगे की शोभा देखने को मिल रही है। बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए परेड और झांकियों के मार्ग पर लाल मोरंग बिछाया गया है, ताकि बारिश में वाहन फंसे नहीं और कार्यक्रम निर्बाध रूप से चले।
दर्शकों के लिए वाटरप्रूफ गैलरी बनाई गई है, जिसमें लगभग 30 हजार लोग बैठ सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस परेड में सिक्किम पुलिस की एक टुकड़ी, केंद्रीय सैन्य पुलिस बल और बिहार पुलिस की 20 टुकड़ियां शामिल होंगी। परेड का नेतृत्व दानापुर के एएसपी शिवम धाकड़ करेंगे।
पटना ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं। समारोह स्थल पर अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। ई-पासधारकों के लिए गेट नं. 10 (एग्जिबिशन रोड के सामने), मीडिया के वाहनों के लिए गेट नं. 9 (रिजर्व बैंक के सामने), महिलाओं के लिए गेट नं. 12 और 13, विद्यार्थियों के लिए गेट नं. 2, 3 और 4 तथा आम नागरिकों के लिए गेट नं. 6 और 7 निर्धारित किए गए हैं।
गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड, बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से जेपी गोलंबर तक, आयुक्त कार्यालय के सामने से आने-जाने वाले मार्गों में भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।