PURNIA : राजद की तेजतर्रार नेता और रूपौली से पूर्व विधायक बीमा भारती एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार मामला उनकी सौतन गुड़िया मंडल से जुड़ा है, जिन्होंने भवानीपुर थाना में बीमा भारती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गुड़िया मंडल का आरोप है कि रविवार को बीमा भारती अचानक भवानीपुर स्थित उनके घर पहुंचीं और गुस्से में थार गाड़ी की चाबी मांगने लगीं। जब गुड़िया ने कहा कि चाबी उनके पास नहीं है तो बीमा भारती आगबबूला हो गईं और कथित तौर पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगीं।
गुड़िया का यह भी दावा है कि यह पहली बार नहीं है, पूर्व में भी बीमा भारती दो-तीन बार उनके साथ इस तरह की हरकत कर चुकी हैं। थक-हार कर उन्होंने इस बार पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया, शिकायत मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं बीमा भारती ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा गुड़िया किसी के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है, यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले में गुड़िया शर्मा नाम की एक अन्य युवती ने भी सामने आकर बयान दिया है, उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा भारती और उनके सहयोगियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और चप्पल से पीटा गया। गुड़िया शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें धमकी दी गई कि अगर वह इस घर में दोबारा आईं तो उनकी जान ले ली जाएगी। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे रामचंद्र मंडल का हाथ बताया और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि बीमा भारती जो कि अवधेश मंडल की पहली पत्नी हैं और गुड़िया मंडल जो उनकी दूसरी पत्नी हैं के बीच पहले भी कई बार आपसी विवाद सामने आ चुके हैं। अब यह मामला एक बार फिर थाने की दहलीज तक पहुंच गया है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।