SIWAN : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम ने विशेष ‘एस ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अपने तमाम ट्रैफिक कर्मियों के साथ विभिन्न इलाकों में सड़कों पर उतरकर खुद गाड़ियों की जांच की। अभियान के तहत शहर के कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अचानक जांच अभियान चलाया गया जहां दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट समेत तमाम नियमों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों पर मौके पर ही ऑनलाइन और ऑफलाइन चालान भी काटे गए।

ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम ने बताया कि यह अभियान अनियमित वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि शहर में सुचारु और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे एस ड्राइव अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, नीचे दी गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रैफिक विभाग की टीम सक्रिय रूप से अभियान में जुटी हुई है।
