DESK : पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव जनसंवाद यात्रा के तहत भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, दौरे के दौरान एक भावुक और जमीनी दृश्य देखने को मिला, जब तेजप्रताप ने रास्ते में धान की रोपनी कर रहीं किसान महिलाओं को देखा और अपना काफिला वहीं रुकवाया।
नेता ने खेत में पहुंचकर महिलाओं से बातचीत की उनकी खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याएं जानीं और फिर खुद भी खेत में उतरकर धान की रोपनी में हिस्सा लिया। तेजप्रताप के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आत्मीयता का माहौल बना और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

किसान महिलाओं ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि खेत में आकर उनकी समस्याएं जानने और काम में हाथ बंटाने आया है। यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग जनसेवा और धरातल से जुड़ेपन का प्रतीक मान रहे हैं।
तेजप्रताप यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और सरकार से समाधान की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत और योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और उनके हितों की रक्षा के लिए वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।