PATNA : राजधानी में इन दिनों वोटर लिस्ट को लेकर मचा सियासी घमासान अब शांत होता नजर आ रहा है, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने और EPIC नंबर बदलने को लेकर उठे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि नेता प्रतिपक्ष का नाम आज भी उसी बूथ पर मौजूद है, जहां पहले था और उनका EPIC नंबर भी पहले जैसा ही बरकरार है।
डीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास जो EPIC नंबर है, वही नंबर 2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए नामांकन पत्र में भी दर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि SIR की प्रक्रिया के दौरान भी उनके EPIC नंबर या नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डॉ. त्यागराजन ने यह जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस डेटा को देख सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और अफवाहें केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है, जो कि संभव ही नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर उनका EPIC नंबर बदला जा सकता है तो आम लोगों का क्या हाल होगा? उन्होंने इसे वोटरों के नाम काटने की साजिश करार दिया था।
तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की थी कि चुनाव आयोग बूथ वाइज डाटा जारी करे किसकी मृत्यु हुई है, कौन लोग दूसरे राज्य में चले गए हैं, किसका नाम हटाया गया है और सभी का EPIC नंबर और बूथ नंबर सार्वजनिक किया जाए। जिलाधिकारी के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव का नाम न तो हटाया गया है और न ही उनके EPIC नंबर में कोई बदलाव हुआ है। डीएम ने कहा कि यह डेटा पारदर्शी है और कोई भी नागरिक इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकता है।