RANCHI : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रांची जिले में सरकारी कर्मियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस योजना की शुरुआत रांची के उपायुक्त मंजू नाथ भजन्त्री ने स्वयं स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर की, इस योजना का उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। स्वास्थ्य कार्ड के ज़रिए लाभुक देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेश इलाज करवा सकेंगे, गंभीर बीमारियों की स्थिति में यह सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।
अब तक रांची जिले में 75,000 से अधिक सरकारी कर्मियों और उनके परिजनों को यह स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से कार्ड वितरण का कार्य तेजी से जारी है, ताकि शेष लाभुकों तक भी जल्द से जल्द योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि जिन सरकारी कर्मियों को अब तक कार्ड नहीं मिला है वे संबंधित कार्यालयों से संपर्क कर अपने दस्तावेज़ जल्द जमा करें।