MADHUBANI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमारमधुबनी जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने लौकही में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरि साह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले को बड़ी सौगातें देते हुए करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सबसे अहम रही 426 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कमला और जीवछ कमला नदियों का पुनर्जीविकरण, जिसमें नदियों पर चार वीयर (जल संरचना) सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे।
इसके अलावा मिथिला के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, 31 करोड़ रुपये की लागत से फुलहर स्थान जहां मां सीता और प्रभु श्रीराम का प्रथम मिलन हुआ था का पर्यटक स्थल के रूप में विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिले की आधारभूत संरचना को और मजबूत करने के लिए 178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज और 14 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।