NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचकर वहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर और क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ कन्वेंशन सेंटर में बैठक की, जिसमें उन्होंने स्टेडियम निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का काम समय से पूरा होना चाहिए ताकि जिले का खेल क्षेत्र मजबूत हो सके, इसके साथ ही जिले में चल रहे अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

राजगीर दौरे के दौरान नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा जिले का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।
