PATNA : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गंगा पथ पर चल रहे सौंदर्यकरण कार्य और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के समानांतर बनाए जा रहे नए 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि को देखते हुए अटल पथ होते हुए जेपी गंगा पथ पहुंचे और गाय घाट तक नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेपी गंगा पथ के किनारे लगाये जा रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की और इसे बेहतर ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

दीघा घाट पर रुककर मुख्यमंत्री ने दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के समानांतर बनाए जा रहे नए 6 लेन पुल के निर्माण स्थल का दौरा किया। इस पुल के निर्माण से पटना से सारण प्रमंडल की ओर आवागमन में सुविधा होगी और उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सड़क मार्ग का दबाव कम होगा। उन्होंने अधिकारियों से पुल निर्माण की प्रगति संबंधी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के दीघा घाट, कृष्णा घाट एवं गांधी घाट पर भी जाकर गंगा नदी के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव श्री कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
