PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आगामी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है, हालांकि इस कैलेंडर में जिस एक अहम परीक्षा का इंतजार हजारों अभ्यर्थी कर रहे थे, उसका कोई उल्लेख नहीं किया गया है जी हां बात हो रही है TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-4) की। सरकार की ओर से पहले ही TRE-4 की घोषणा की जा चुकी है और इसे जल्द आयोजित करने का भरोसा भी दिलाया गया था। लेकिन BPSC द्वारा जारी नवीनतम परीक्षा कैलेंडर में TRE-4 का कोई जिक्र न होना अभ्यर्थियों के बीच चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या अभ्यर्थियों को TRE-4 के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा? आयोग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक TRE-4 को लेकर तैयारियां जारी हैं, लेकिन संभावित तारीखों पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है।