पटना: बिहार में मानसून की सुस्ती के बीच मौसम इन दिनों आंखमिचौली खेलता नजर आ रहा है। रविवार को राज्य के कई जिलों में अचानक मौसम बदला और हुई बारिश ने तपती गर्मी से कुछ राहत दी। हालांकि इस बदले मौसम ने कहर भी बरपाया — आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है।
बारिश से बदला तापमान, गर्मी से मिली राहत
राज्य में गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसका असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है। इसकी वजह से सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिनों में बारिश की गतिविधि में तेजी आ सकती है और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले तीन घंटे महत्वपूर्ण
पटना मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार को सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी भले ही बिहार से दूर है, लेकिन आंधी और बारिश की स्थिति बन सकती है।
वज्रपात से 9 की मौत, कई घायल
रविवार को पटना, गया, वैशाली और बांका जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। इन हादसों में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अधिकतर हादसे खुले में या खेतों में काम करते समय हुए।
मौसम विभाग की चेतावनी
IMD ने लोगों से अपील की है कि मौसम बिगड़ने पर अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें, क्योंकि वज्रपात की चपेट में आने का खतरा अधिक होता है।