पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है। इस अहम बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि अध्यक्षता नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे।
डॉ. जायसवाल के नेतृत्व में पहली कार्यसमिति बैठक
डॉ. दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठक है। बैठक से पूर्व मंगलवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ कई राजनीतिक प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
बैठक में BJP आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की जीत के लिए विजय संकल्प प्रस्ताव पारित करेगी। साथ ही जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, बूथ प्रबंधन, गठबंधन की स्थिति और प्रचार योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।
लालू प्रसाद के बयान पर BJP का विरोध प्रस्ताव
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भी मौजूदगी
बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव रखा जाएगा, जिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय अपनी बात रखेंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं और उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा।
1200 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
बैठक में प्रदेशभर से 1200 से अधिक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक को पार्टी के लिए आगामी चुनाव की दिशा तय करने वाली रणनीतिक बैठक के रूप में देखा जा रहा है।